When you feel Hopeless and Helpless, with 2 strong solutions in Hindi

When you feel Hopeless and Helpless

नमस्कार दोस्तों, हमारी LIFE में कई बार ऐसी situations(When you feel Hopeless and Helpless) आती हैं, condition आती हैं, हमें पता नहीं होता कि हमें क्या करना चाहिएउस समय आशा कि अंतिम लौ भी बुझ  जाती हैं, तो क्या करें? कहते भी हैं कि अगर इंसान को बार मरना हैं, तो उसे मार डालो परन्तु उसे हर छण तिल-तिल कर मरना हैं तो उसकी उम्मीद, उसकी expectation को छीन लो | कई बार ऐसी स्थितिया हमारे LIFE में आ जाती हैं |

आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG भी देखा सकते है |

उदाहरण:

१)एक मां जिसका की husband पहले ही मर चुका था |

When you feel Hopeless and Helpless

उसका एक ही बच्चा  हैं, उसको पूरी उम्मीद के साथ, वो पढ़ाती engineering के लिए भेजती हैं , और कुछ समय बाद ही news मिलती हे, की उसके बेटे का plane crash हो गया | उस विमान दुर्घना में, उसके इकलौते बेटे की मौत हो जाती है |

२)एक लड़की, मंडप से सबको धोखा दे कर, वहां से भाग जाती हैं, अपने प्रेमी से शादी करने के लिए |

When you feel Hopeless and Helpless

 उस पर उसका यकीन था की वो कभी उसको धोखा नहीं दे सकता | वहां जा कर उसको पता चलता हैं, वो तो पहले से ही शादीशुदा हैं, और 2 बच्चो का बाप हैं |

३)जब हमने बहुत बड़ा कर्ज लिया हो, और हम उसे चूका नहीं पाते हैं, हमारा business भी बिल्कुल ख़त्म हो गया हैं |

ब्लॉग को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

अब सवाल उठता है की हम क्या करें?, इन परिस्थितियों(When you feel Hopeless and Helpless) का solution आज मैं आपको देने वाला हूं, पूरे ध्यान से एकदम relax हो कर इस information को अपने अंदर आत्मसात(ग्रहण) करिये |

आप हमारा Ways to increase happy hormones in brain का BLOG भी देखा सकते है | 

)आशावान(Hopeful) होना

दोस्तों आशावान(Hopeful) होना, हमारा natural state हैं | ये हमें कहीं से सीखने की जरूरत नहीं हैं | जिस परमेश्वर ने हमारा निर्माण किया है, उसने ये शक्ति हमारे अंदर कूट-कूट कर भरी हुई हैं | मसला ये नहीं हैं, की हमारी problem कितनी बड़ी हे, या challenge कितना बड़ा हैं | मसला ये है की हमारी आशा की जो लौ  है, जो हमारी एकाग्रता है, हमारा जो विश्वास  हैं वो बहुत छोटा हैं |

When you feel Hopeless and Helpless

                         अगर इस तरह की स्थति आये तो हमें कैसे solve करना हैं? इसके लिये पहली बात जो याद रखना की LIFE  एक school हैं”, यह बीयर bar नहीं हैं, कोई सिनेमा हॉल नहीं हैं, कोई थियेटर नहीं हैं, यहाँ की हम एंटरटेनमेंट के लिये जाते हैं |

                              ये एक school हैं, School में हम क्या करते हैं? एक नए पाठय्क्रम को सीखते  हैं, वहाँ हम learning के लिये जाते हैं | Exam में कई बार ऐसा होता हैं की हमारे सवाल हल्के होते हैं, और कई बार सवाल मुश्किल भी होते हैं | जब हमारे सवाल मुश्किल होते हैं, उसी समय हम कुछ सीखते(Learn) हैं |

                             हमें ये स्वीकार करना पड़ेगा की जब हमारे पास, किसी और के पास, हमारे challenges के लिये, हमारी स्थिति के लिये कोई उत्तर  नहीं हैं, उस समय हमें शांत होने की जरूरत हैं | यही वो मौका  है जब हमारे धरती पर जन्म का जो उद्देश्य हैं, वो उद्देश्य सफल हो रहा हैं, हम कुछ सीख रहे हैं, As a human being हम उन्नति  कर रहे हैं |

When you feel Hopeless and Helpless

                             उस समय आप 2 बाते याद रखना| खुद से सवाल पूछना, क्या ये परिस्थिति जो है, इसमें मैं  कोई एक्शन लें सकता हूँ | आप जैसे ही action के mode में आएंगे, आपका जो भी डर है | आपकी जो भी negative talk हैं, आपकी जो भी घबराहट हैं, वो सब कुछ ख़त्म हो जाएगी |  

                            आप उस action को लें, अगर आप वो action नहीं ले सकते क्योकि कई स्थितिया(When you feel Hopeless and Helpless) ऐसी भी होती हैं, जब हमारे पास action लेने की कोई गुंजाइस नहीं होती तो उस समय शांत रहें, ये बौद्धों का ज्ञान है | चाहे हम कोई  action ले सकते हैं या नहीं , दुःख या हमारी जो प्रतिक्रिया है  वो पूरी तरह से अनवांछित हैं, निरर्थक है |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है |  

) WE CAN NOT CONTROL LIFE

When you feel Hopeless and Helpless

दोस्तों एक बार मैं एक MALL में  गया था | वहां एक छोटी सी TOY CAR थी | जिस पर की एक बच्चा बैठा हुआ था | वो steering घुमा रहा था और गाड़ी चल रही थी, लेकिन जब मैने ध्यान से देखा तो उसके पीछे एक आदमी था दरअसल वही  REMOTE से उस गाड़ी को नियंत्रित  कर रहा था, और  उस बच्चे को ऐसा लग रहा था की वो ही गाड़ी को चला रहा है | हकीकत ये थी की उसको कोई और नियंत्रित कर रहा था |

                   उसी तरह से दोस्तों हम LIFE  में समझते हैं की सारी परिस्थितिया पूर्णतः हमारे नियंत्रित में हैं | आज कल जो philosophy है, “Law of Attraction” ये सब, इन्होंने हमें convinced कर दिया हैं कि सारी परिस्थितिया हम कंट्रोल कर सकते हैं | जो भी हम ना चाहे उसको हम अपनी LIFE  से हटा सकते हैं | जो स्थिति हम चाहते हैं, वह अपनी LIFE  में पैदा कर सकते हैं | ये एक बहुत बड़ा झूठ हैं |

                         यह भी समझे की आप जब एक फुटबॉल के match देखते हैं, तो आपको लगता है कि फुटबॉल जमीन पर रखी हुई हैं, और आप एक फुटबॉलर है जहाँ kick मारेंगे फुटबॉल वहीं चली जाएगी | लेकिन आप फुटबॉलार नहीं है, आप तो फुटबॉल हैं |

When you feel Hopeless and Helpless

                              आपके LIFE  के मैच में आप फुटबॉल है, और फुटबॉलार  ब्रह्मांड हैं | वो अपने हिसाब  से चीजों को चला रहा  है | इस तरह से जब आप ब्रह्मांड को(universe को) surrender कर देते हैं, तो वो challenge आपकी नहीं रहती, अब वो challenge ब्रह्मांड की challenge हो जाती हैं | उस पर व्रह्माण्ड काम करना शुरू कर देता हैं |

                             दोस्तों हम कई बार वही देखते हैं, जो कि हम देखना चाहते हैं” | ये प्रकृति, ये universe कई बार हमें वो दिखाना चाहते हैं, जो कि हम नहीं देख सकते हैं, या ब्रह्मांड ने हमारे लिए सजो रखा हैं | जब हम इस पर काम करते हैं, तो इसका result भी बहुत ही unique होता हैं | "As a human being" हम ग्रो करते हैं, हमारे अंदर की गहराई बढ़ती हैं, हमारी आत्मा  की जो उम्र  हैं वो बढ़ती हैं, हमारी maturity  बढ़ती हैं |

When you feel Hopeless and Helpless

                             इसी purpose के लिये हम इस धरती पर आये हैं, इसलिये अगली बार जब कभी भी आपके पास ऐसी स्थति हो, जिसका की आपके पास कोई solution ना हो(When you feel Hopeless and Helpless), उसको solve करने की बजाए, इस तरह से अपने अंदर गहराई तक जाये | इसको एक अवसर की तरह लें, की में अपने अंदर deep जा कर, ये देखूंगा की आखिर ये क्या कहना चाहती हैं, क्या मैसेज देना चाहती हैं|

                                अंत में मै एक छोटी सी कहानी आपको सुनाना चाहूंगा, एक कुटिया में गुरु और शिष्य रहते थे | समंदर के किनारे उनका आश्रम था | अचानक एक दिन बहुत तेज समुदरी तूफान आता हैं | उस तूफान में कुटिया के ऊपर का हिस्सा उड़ जाता हैं | मास्टर फिर भी उस कुटिया में शांति से बने रहते हैं | वारिस भी हो रही थी, वारिस का पानी कभी अंदर आता था, कभी बाहर जाता था | मास्टर फिर भी शांत थे | स्टूडेंट-टीचर से बोलता है गुरुजी आपको क्या हो गया हैं, आपको कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा हैं, कुटिया में क्या-क्या हो रहा हैं | यहाँ तूफान है, बवंडर हैं, पानी हैं, ये सब कुछ क्या हैं | गुरुजी ने कहा एक बात में कहना चाहता हूं, बाहर चाहे कितना भी तूफान हो, Disorder हो फिर भी तुम अपने अंदर के तूफान को शांत कर सकते हो |

When you feel Hopeless and Helpless

                                  यही LIFE  का message हैं, बाहर चाहे कितनी भी मुसीबते हो, challenges हो, disorder हो, आप अपने अंदर के peace को maintain रख सकते हो | अपने अंदर के silence को जब चाहे, जैसे चाहे, जिस समय चाहे उसके touch में रह सकते हो, शांत रह सकते हो |

आप हमारा How to beat Procrastination  का BLOG भी देखा सकते है | 

                                  दोस्तों आशा करता हूँ, ये “BLOG” आपको पसंद आया होगा | इस “BLOG” को पांच लोगों को जरूर share करै ताकि ये उनकी LIFE  में भी कुछ change ला सके | आप magic देखना, आप immediately feel अच्छा करेंगे | दोस्तों अगर “BLOG” पसंद आए, तो comment करके जरूर बताना, क्या अच्छा लगा | अगर आप किसी topic पर “BLOG” चाहते हैं, वो भी comment box में लिखकर बता सकते हैं |

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है | 

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post